परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा देखने पहुंचे एसडीएम, उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश

 फिरोजाबाद,  परिषदीय परीक्षाओं को लेकर प्रशासन भी गंभीर है। बुधवार को एसडीएम सदर ने शिक्षाधिकारियों के साथ स्कूलों में चल रही परीक्षाओं का जायजा लिया। छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

बुधवार को सुबह की पाली में कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं की हिंदी की परीक्षा थी। वहीं कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक सामाजिक विषय की परीक्षा सख्ती के बीच में संपन्न हुई। 

एसडीएम सदर मनोज कुमार एवं नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह ने कंपोजिट स्कूल रेहना का निरीक्षण किया। स्कूल में 915 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं, लेकिन परीक्षा में छात्र संख्या कुछ कम मिली। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से कई सवालों को भी एसडीएम ने पूछा। वहीं छात्रों से पूछा कि उन्हें स्कूल में किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है। स्कूल में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य़ पूर्ण कराने के निर्देश एसडीएम ने दिए। एसडीएम ने प्राथमिक स्कूल नगला भाऊ का निरीक्षण किया। यहां भी छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार को निर्देश दिए।



परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा देखने पहुंचे एसडीएम, उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster