17 दिसम्बर 2022: प्राइमरी का मास्टर हेतु डीबीटी द्वितीय चरण शेसन के मुख्य बिंदु

 UP ka master is giving this information for UP Primary ka Master to be updatemarts. Any sarkari ka master can use this teacher news. Primary ka master will await you.

17 दिसंबर 2022 यूट्यूब शेसन के मुख्य बिंदु उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत यूपी प्राइमरी का मास्टर हेतु

DBT UP PRIMARY KA MASTER
DBT SESSION UP KA MASTER
DBT प्राइमरी का मास्टर
DBT Up Prerna





22 नवम्बर 2021 के शेसन के मुख्य बिंदु

यूपी का मास्टर: DBT द्वितीय चरण की मुख्य सहायता सूचना नीचे पिक्स में प्रेषित की जा रही है। 

*D.B.T.  द्वितीय चरण के YouTube Session के मुख्य बिंदु* ....

👉Unseeded खातों में अभिभावकों को कह कर आधार बैंक खाते में जुड़वाएं। जब वो खाते में आधार जुड़वा लें, तब ही आप आगे का कार्य करें.

👉 अप्रमाणित बच्चे, अब प्रमाणित हो जाएंगे। अपडेट सूचना साथ प्रमाणीकरण करें।

👉 1.0.0.13 वर्जन में गूगल प्ले स्टोर पर प्रेरणा एप को अपडेट कर लें।

👉 आधार प्रमाणीकरण के लिए पुन: 6 बार प्रयास दिए गए हैं। इसके बाद आधार केन्द्र से ही सूचना लेकर आगे का यह कार्य करना होगा।

👉 वापस भेजे गए में आपको कारण स्पष्ट किया गया होगा । पुन: पहले जैसे ही कार्य करना होगा।अगर बच्चा ड्राप आउट है, तो हटा सकते हैं।

👉 अनसीडेड बैंक खाते के विकल्प में लिस्ट कारण सहित आपको पता चल जायेगा । यह रिपोर्ट PFMS के आधार पर है। आपको अभिभावक को सूचित कर सीडेड /आधार जुड़वाने को करें । तथा खाते में कुछ पैसे डलवायें.

👉जब अभिभावक ये काम कर लें, तब आपको नीचे( क्या आपने अभिभावक के खाते में सीडेड हो गया है आधार पर click करें),क्लिक करने के बाद पुन: हाँ करें।

👉बैंक Payment हो चुके लोगों की लिस्ट भी आपको अपडेटेड विकल्प पर मिल जायेगी. उस बच्चे पर क्लिक करने पर आपको पूरी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी, साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर भी पूरे स्कूल की रिपोर्ट एक साथ आपको मिल जाएगी।

👉विफल भुगतान में आधार जुड़ा भी होने के अन्य कारणों से पैसा भेजने पर भी खाते में नहीं गया, इन लोगों की सूची मिलेगी।

👉 Update Guardian Contact Detail विकल्प मिलेगा, इनको आप अपडेट भी कर सकते है।

👉एक से अधिक स्कूलों में नामांकित संदिग्ध बच्चों के भुगतान रोक दिए गए है तथा सूची खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दी गई है.

👉 ज़्यादा जानकारी के लिए 

*Block Resource Center* पर संपर्क करें।






17 दिसम्बर 2022: प्राइमरी का मास्टर हेतु डीबीटी द्वितीय चरण शेसन के मुख्य बिंदु Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster