17 केंद्रों पर आज 3365 देंगे नवोदय प्रवेश परीक्षा

 संतकबीर नगर : जवाहर नवोदय विद्यालय हरिहरपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए बुधवार को परीक्षा कराई जाएगी। 17 केंद्रों पर 3365 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में मेरिट के आधार पर कुल 80 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुपालन में एक परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को छह-छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। विभिन्न ब्लाकों में 16 विद्यालयों में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 13 सहायता प्राप्त व चार वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आनलाइन व आफलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 11:30 बजे से दो घंटे होने वाली परीक्षा के लिए एक घंटे पूर्व कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

ब्लाकवार परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं। खलीलाबाद ब्लाक में दो, सेमरियावां में एक, मेंहदावल में दो, बघौली में एक, नाथनगर में चार, हैंसर बाजार में दो, बेलहर कला में एक व पौली ब्लाक में दो तथा सांथा में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कम हुई आवेदकों की संख्या

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या घटती जा रही है। इस वर्ष आवेदक घट गए हैं। पिछले वर्ष से इस बार करीब बारह सौ कम आवेदन आया है।

वर्षवार आवेदकों की संख्या -2021 - 3365

-2020 -4591

-2019 - 4176

-2018 - 4256 

परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्र तय किया गया है। कोविड-19 के गाइडलाइन व शारीरिक दूरी का अनुपालन कर शुचितापूर्ण परीक्षा कराई जाएगी।

गिरीश कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक तैयारियां पूरी

कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को होगी। संबंधित अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आती है तो वह विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


मनोज सिंह, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिहरपुर -------------------------- यहां इतने परीक्षार्थी नेशनल इंटर कालेज मेंहदावल में 145, एसजेजीएस इंटर कालेज मेंहउावल में 264, डीएवी इंटर कालेज मेंहदावल में 259, वेणीमाधव इंटर कालेज बखिरा में 201, ब्लूमिग बड्स खलीलाबाद में 312, एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद में 289, द्वावा विकास इंटर कालेज धनघटा में 108, पं.एसडीएससी इंटर कालेज भिटकिनी में 240, एसआर एकेडमी नाथनगर में 252, केएपी इंटर कालेज हरिहरपुर में 132, एसएसआर इंटर काले सिरसी में 168, डीएवी इंटर कालेज धनघटा में 144, आदर्श इंटर कालेज कालेज कुसुरूखुर्द में 209, इंटर कालेज उमरिया में 144, किसान इंटर कालेज 127, एसआरएनसीके इंटर कालेज रमावापुर सरकारी में 240, पब्लिक इंटर कालेज अमथरी निघुरी में 140 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

17 केंद्रों पर आज 3365 देंगे नवोदय प्रवेश परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster