RRB JE 146 Post in Prayagraj

 आरआरबी में जेई के 146 पदों पर शीघ्र आवेदन करें

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर के 146 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां प्रयागराज जोन के लिए की जा रहीं हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है।

योग्यता :

● सिविल / मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल / कंट्रोल/टूल्स एवं मशीनिंग/ टूल्स एवं डाई मेकिंग/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में बीएससी की डिग्री हो।

वेतन : 35,400-1,12,400 रुपये।

आयु सीमा

●न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी।

चयन: योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

परीक्षा का प्रारूप

●कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) प्रथम चरण 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

●परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।

●कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का दूसरा चरण 150 अंकों का होगा,150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

●परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।

आवेदन शुल्क

●500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं, ट्रांसजेंडर, ईबीसी के लिए 250 रुपये।

●शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा।

वेबसाइट : rrbapply.gov.in


RRB JE 146 Post in Prayagraj Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster