टीजीटी समेत सात पदों पर इंटरव्यू

 चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने टीजीटी और पीआरटी के कुल सात पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये सभी नियुक्तियों साक्षात्कार के माध्यम से अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। वाॅक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 10 नवंबर 2025 को सुबह 09:30 बजे से होगा।

योग्यता : संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री। साथ में बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

वेतन : 21,250-26,250 रुपये।

आयुसीमा : अधिकतम 65 वर्ष से कम हो। आरक्षिग वर्ग को छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवार का चयन होगा।

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।

आधिकारिक वेबसाइट : clw.indianrailways. gov.in

साक्षात्कार स्थल

●हिंदी पुस्तकालय/ महाप्रबंधक, कार्यालय भवन/ सीएलडब्ल्यू/ सीआर, चित्तरंजन, जिला-पश्चिम बर्धमान (पश्चिम बंगाल), पिन-713331

टीजीटी समेत सात पदों पर इंटरव्यू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster