ग्रामीण डाक सेवक की 348 भर्तियां (Gramin Dank Sevak 2025)

 ग्रामीण डाक सेवक की 348 भर्तियां


इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्रामीण डाक सेवक के 348 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड समेत 30 राज्यों में अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएंगी, जिसे अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर 2025 है।

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी विषय में स्नातक की डिग्री हो।

वेतनमान: 30,000 रुपये।

आयु सीमा ● न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

●स्नातक में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

● इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट (https://www.ippbonline.com/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर सबसे नीचे 'Careers' पर क्लिक करें।

● Current Openings सेक्शन में कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Engagement of Gramin Dak Sevak from Department of Posts to IPPB as Executive New नोटिफिकेशन के नीचे Download Advertisement पर क्लिक करें।

● नये पेज पर पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। अपनी योग्यता जांच लें।

● पिछले पेज पर वापस जाएं और 'Apply Now' पर क्लिक करें। 'Click here for New Registration' पर क्लिक करें। इससे ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र में छह भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर 'सेव एंड नेक्सट' बटन पर क्लिक कर दें। कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। इसके साथ ही रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● दूसरा भाग 'फोटो एंड सिग्नेचर' का है। यहां अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

● तीसरा भाग यानी 'डिटेल्स' में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग 'प्रीव्यू' का है। पांचवें भाग में दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। छठा भाग 'पेमेंट' का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


# सभी जानकारी का मिलान स्वयं अपने स्तर से कर लें... वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

ग्रामीण डाक सेवक की 348 भर्तियां (Gramin Dank Sevak 2025) Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster