UP Primary School Summer Vacation - वायरल 16 मई से 15 जून 2023 तक की समर वेकेशन परिषदीय विद्यालयों में का सच

 UP Primary School Summer Vacation -

Primary Ka Master - व

विभिन्न वेबसाइट में यह समाचार वायरल किया जा रहा है कि सत्र 2023- 24  में गर्मी की छुट्टियां 16 मई से 15 जून तक रहेंगी । मतलब लगभग 1 महीना ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। साथ ही साथ कक्षा 1 व  बाल वटिका के संचालन हेतु आए आदेश की पिक लगाई जा रही है। 


यह आदेश इस सत्र के लिए दिया गया है, जिसमें यह तालिका चस्पा है। लेकिन यह सचिव कार्यालय से जारी परिषदीय विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका 2023 से मेल नही खाती है और न ही टाइम एंड स्टडी मोशन के आदेश से । 

साथ ही साथ लगभग एक वर्ष पूर्व पिछले सत्र के लिए ठीक इसी तरह का आदेश बाल वाटिका के लिए प्रेषित किया गया था, जी की नीचे दिया गया है- 


एक वर्ष पूर्व भी इस आदेश में 16 मई से 15 जून 2022 तक ग्रीष्म अवकाश की बात कही गई थी। लेकिन अन्त में बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका 2022 ही मान्य हुई थी। 

अतः हमारी वेबसाइट के अनुसार यह सलाह है कि ग्रीष्म अवकाश परिषदीय अवकाश तालिका 2023 के अनुसार 20 मई से 15 जून ही होगा। अपना कोई भी वेकेशन इस वायरल खबर के अनुसार न बनाएं। 


UP Primary School Summer Vacation - वायरल 16 मई से 15 जून 2023 तक की समर वेकेशन परिषदीय विद्यालयों में का सच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster