तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य

 तृतीय मतदान अधिकारी

• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।

• यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा, द्वितीय अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा।

• मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।

• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट के बैलट बटन को दबाकर मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जॉच कर लेगा कि मतदाता की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है।



संबंधित अन्य पोस्ट –

पीठासीन अधिकारी के कार्य : पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र 2022: पीठासीन अधिकारी की डायरी

प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य

द्वितीय मतदान अधिकारी के कार्य

तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य


तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster