14 Central University में 40 % Teaching Post खाली है

India के 14 Central University में 40 percent से अधिक स्वीकृत Teaching Post रिक्त हैं। Central Education Minister धर्मेंद्र प्रधान ने Rajyasabha को यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Education Minister ने एक question के लिखित answer में राज्यसभा को बताया कि 44 Central University में से 14 में Teaching Post पर 40 फीसदी से अधिक vacancy हैं। इनमें Delhi University और University of Allahabad में सबसे ज्यादा 70 percent से अधिक Teaching Post रिक्त हैं।

बता दें कि Education Minister द्वारा उपलब्ध कराए गए data के अनुसार, इस वर्ष 1 April तक central universities में 33.4 प्रतिशत Teaching Post और 37.7 प्रतिशत गैर Teaching Post रिक्त थे। Data से यह भी clear हुआ कि 44 central university में 50 percent से अधिक, 23 में 30 percent से अधिक पद रिक्त हैं। वहीं, मात्र 3 university में 20 percent से कम पद रिक्त हैं।

Education Minister ने यह भी कहा कि vacancies का create होना और भरा जाना एक continue process है। Three years से अधिक time से रिक्त पड़े posts के संबंध में central level पर डेटा नहीं रखे जाते हैं। वहीं, central university में कुलपति की नियुक्ति पर Education Minister ने कहा कि यह एक time लेने वाला process है।



जिसमें संबंधित central university की कार्यकारी परिषद/न्यायालय का enrolment प्राप्त करना, खोज-सह-चयन committee का गठन, teaching posts का advertisement आदि शामिल है।



14 Central University में 40 % Teaching Post खाली है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster