उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में लंबे समय बाद हो रहे जिले के अंदर ट्रांसफर की प्रक्रिया में कल 27 अगस्त की मध्यरात्रि को शिक्षकों की पेयरिंग की समय सीमा समाप्त हो गई।
पारस्परिक ट्रांसफर के लिए सहमत शिक्षकों को आपस में ओटीपी शेयरिंग के माध्यम से पेयरिंग होनी थी। महीनों से चल रही प्रक्रिया अब अंतिम पड़ाव की ओर है। शिक्षकों को अब आगे ट्रांसफर आदेश आने का इंतजार है, ताकि वे एक दूसरों के विद्यालय में कार्यमुक्त हो कर पहुंच सकें।