Shikshamitra: मानदेय फरवरी 2023 संबंधी आदेश

 Shikshamitra: मानदेय फरवरी 2023 संबंधी आदेश

विषयः शिक्षामित्र मानदेय माह फरवरी 2023 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।


महोदय/ महोदया,

आप अवगत हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गु०वि० / शि०मि० / मानदेय / 10467 /2022-23 दिनांक 24.01.2023 के माध्यम से शिक्षामित्रों का माह जनवरी, 2023 का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है।

उक्त के कम में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपदों में कार्यरत शिक्षामित्र मानदेय माह फरवरी, 2023 की कुल धनराशि रू0 13045.70 लाख रूपये एक सौ तीस करोड़ पैंतालिस लाख सत्तर हजार मात्र) संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा चुकी है। तद्नुसार पी०एफ०एम०एस० पर आहरण एवं व्यय की सीमा निर्धारित की जाती है।

यह धनराशि शिक्षामित्रों की संख्या के आधार पर कुल आगणित धनराशि है, परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि केवलउन्हीं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान किया जाय, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में मानदेय का भुगतान किया गया हो उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य शिक्षामित्र के मानदेय का भुगतान इस निर्गत धनराशि में से न किया जाये।

तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के खातें में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा। धनराशि प्राप्त होने तथा प्रतिमाह व्यय / अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करते हुए प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

Shikshamitra mandey Feb 2023


Shikshamitra: मानदेय फरवरी 2023 संबंधी आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster