UP Primary School SMC PFMS REGISTER FORMAT | PFMS Account Register | एस.एम.सी. अकाउंट रजिस्टर फोर्मेट

 UP Primary School SMC PFMS REGISTER FORMAT |

 PFMS Account Register | 

SMC PFMS Account Register- इस रजिस्टर में पत्रांक लिखने के लिए अपने स्कूल को लिखे शोर्ट में, उसके बाद 01, 02, 03, 04 क्रमशः आगे वाले आदेश में लिखते जायेंगे| शेष बातें आप फोर्मेट में भरते जायेंगे| इसका सैंपल आगे दिया है|

SMC PFMS REGISTER FORMAT

 UP Primary School SMC PFMS REGISTER Sample- 

UP Primary School SMC PFMS REGISTER FORMAT

कार्यालय स्वीकृति आदेश - ये आपको पीडीऍफ़ में बिल के साथ PFMS पोर्टल पर अपलोड करना होगा तथा एक कोपी सेव करके विद्यालय रिकॉर्ड में रखनी है| बिना बिल के भी कुछ जगह आप अपलोड कर सकते है, जैसे - Petty Cash में| लेकिन इनके बिल आपको विद्यालय रिकॉर्ड में अवश्य ही रखने है| 

smc pfms account documents
कार्यालय स्वीकृति आदेश - सैंपल 




लेन - देन हेतु रशीद का फॉर्मेट- यदि लेन - देन की राशि 2000 रूपए से अधिक है तो इस रशीद पर एक रुपए का रशीदी टिकट लगा दी जाती है|



PPA - नीचे दिए गए PPA की एक कॉपी बैंक में जमा होगी और उसकी एक ज़ेरॉक्स कॉपी पर बैंक आपको रिसीविंग देगा, जो आप विद्यालय में रखेंगे | यह PPA भुगतान के समय PFMS पोर्टल से निकलेगी|



UP Primary School SMC PFMS REGISTER FORMAT | PFMS Account Register | एस.एम.सी. अकाउंट रजिस्टर फोर्मेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster