फिरोजाबाद : 24 सितंबर को अवकाश की नही कोई सूचना, अभिभावक व शिक्षक असमंजस में

फिरोजाबाद: जिले में दो दिन भारी वर्षा के चलते छोटे बच्चो के विद्यालय प्रशासन के आदेश पर बंद कर दिए गए। परंतु शनिवार को लेकर कोई भी आदेश अवकाश के लिए प्राप्त नहीं हुआ। जिससे शिक्षकों एवं अभिभावकों के मन में असमंजस है। 

ताजे हालात को देखा जाए तो जिले में कई निजी घरों के गिरने व सरकारी विद्यालयों की इमारतों में कुछ भाग गिरने की सूचनाएं मिल रही है। परिषदीय विद्यालयों में अभी भी ऐसे कई भवन है, जो गिरासू है लेकिन उनका निरीक्षण भी नही हो सका है। ऐसे में लगातार सीलन, धूप न निकलने के कारण कोई भी अनहोनी होने की आशंका है। 

उच्च प्राथमिक बाघई १ की बाउंड्री इस बरसात में धराशाई हो गई।


एक अन्य प्राथमिक विद्यालय जटई, टूंडला का संपूर्ण विद्यालय जलमग्न हो गया है तथा चारों ओर खेत की मिट्टी है। जो पूरी तरह पानी से भरे है।


ऐसे में अगर बच्चे भी विद्यालय में होंगे तो जनहानि की भी आशंका है। रुक रुक कर जिले के कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है। प्रातः प्रशासन की तरफ से कोई फैसला लिया जा सकता है।


फिरोजाबाद : 24 सितंबर को अवकाश की नही कोई सूचना, अभिभावक व शिक्षक असमंजस में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster