LIC Jeevan Labh Policy : Life Insurance Corporation की अधिक रिटर्न देने वाली जीवन लाभ पॉलिसी

LIC Jeevan Laabh Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन लाभ (Jeevan Labh) एक सुनिश्चित वापसी (Guaranteed Return) योजना है ! एलआईसी जीवन लाभ हिन्दी में (LIC Jeevan Labh in hindi) आपको इस लेख में बताई जाएगी|

यह योजना अधिकतर एजेंट के द्वारा उनको दी जाती है, जो अपनी लड़की के पढाई, शादी या अन्य किसी जुडी आवश्यकता से तय समय बाद एक निश्चित धनराशि की चाहत रखते है|

इस Insurance Policy में आपको परिपक्वता अवधि (Maturity Duration) के अंत तक प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है| मान लीजिए आपने 25 वर्ष की Maturity चुनी है तो आपको लगभग 15 वर्षों तक ही इन्सुरेंस प्रीमियम ( Insurance Premium) भरना पड़ेगा और पालिसी अवधि पुरे होने पर आपको निश्चित धनराशि मिलेगी| LIC Premium Calculator से आप जीवन लाभ प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते है|


LIC Jeevan Labh Insurance Plan की अवधि के दौरान किसी भी समय पॉलिसीधारक के मर जाने की दशा में, नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ मिलेगा !

8-59 वर्ष की आयु के लोग इस Insurance Scheme का लाभ उठा सकते हैं !

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी खरीदने से पहले, ग्राहक को निम्न निर्णय लेना चाहिए :

  • सम एश्योर्ड (यह वह राशि है जो आप चाहते हैं)| सरल भाषा में कहें तो आपको जितने रुपए का बीमा करवाना है|
  • पॉलिसी अवधि (Policy Period)- पॉलिसी की अवधि के आधार पर प्रीमियम भुगतान कब तक करना है ये तय होता है !
  • यदि आप 16 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेते हैं - तो 10 वर्षों के लिए प्रीमियम भरना होगा !
  • यदि आप 21 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेते हैं- तो 15 वर्षों के लिए प्रीमियम भरना होगा !
  • यदि आप 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि लेते हैं ! तो 16 वर्षों के लिए प्रीमियम भरना होगा !

आयकर अधिनियम की धारा 80C और 10(10D) के तहत कर लाभ लिया जा सकता |

मोटे तौर पर कहे तो जितना रुपया आप किश्तों के माध्यम से जमा करते है, उसका लगभग 3 गुना धनराशि आपको पालिसी अवधि के अंत में मिलता है| लेकिन इस पर आपकी उम्र, पालिसी अवधि इत्यादि का भी प्रभाव पड़ता है| जिसकी विस्तृत जानकारी आप अपने LIC एजेंट से जरुर लें तब ही कोई इस योजना से जुड़ा निर्णय लें|


Disclaimer - यह सूचना सिर्फ आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए है| सभी सूचना को एक बार अपने स्तर से वेरीफाई करके ही सूचना का प्रयोग करें| अन्यथा वेबसाइट किसी तरह से जिम्मेदार नहीं होगी |


 

LIC Jeevan Labh Policy : Life Insurance Corporation की अधिक रिटर्न देने वाली जीवन लाभ पॉलिसी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster