यूपी परिषदीय अध्यापकों के प्रमोशन संबंध में | प्राइमरी का मास्टर करंट प्रमोशन न्यूज़ टुडे

#प्राइमरीकामास्टरकरंटप्रमोशनन्यूज़टुडे. #primarykamasterpromotionlatestnews. #upbasicteacherpromotionnews. #primaryteacherpromotioninup. #basicshikshaparishadpromotionnews

Update On 10 June 2022

बेसिक शिक्षा परिषद के महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद से शिक्षकों के एक समूह ने प्राथमिक विद्यालयों के प्रमोशन के संबंध में शिष्टाचार भेंट वार्ता की जिसमें नीचे दिया गया ज्ञापन उनको दिया गया और उन्होंने यह आश्वासन दिया की यह मुद्दा हमारी प्राथमिकता में है और जल्द ही हम कोर्ट से जुड़ी हुई समस्याओं का निस्तारण करा कर शीघ्र प्रमोशन करने की कोशिश करेंगे।

Primary ka master latest news

योगेंद्र यादव महोबा, अवनीश यादव हरदोई के अनुसार निम्न बात हुई


साथियों, आज स्कूली शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद साहब को बधाई ज्ञापित कर अपना प्रमुख मुद्दा 'प्रमोशन' अभिन्न साथियों के साथ दृढ़ता से रखा गया तो महानिदेशक साहब ने कहा कि.. "यह मुद्दा मेरी प्राथमिकता में हैं जल्द ही पदोन्नति होंगी और मैं इसके लिए कमिटेड' हूं! कोर्ट मुद्दे कि चर्चा छिड़ते हीं हम लोगों द्वारा आश्वास्त् कर दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार का कोई 'स्थगन' आदेश नही हैं, अत: रूलिंग 1981 को फॉलो करते हुए 'प्रमोशन' किए जा सकते हैं, तब महानिदेशक साहब द्वारा कहा गया कि 17 जनपदो वाला मामला अभी फंसा हैं जिसका प्रमुखता से निस्तारण करा लिया जाएगा,


साथियों अगले क्रम में अभी भी हम लोग कि टीम बेसिक शिक्षा सचिव महोदय से मुलाकात हेतु प्रतीक्षारत हैं|

Updated On: 26 दिसंबर 2021 UP Primary Ka Master Promotion News

समाचार पत्रों में छपी यह खबर की जल्द ही होगें 50,000 प्राथमिक शिक्षकों के उत्तर प्रदेश में प्रमोशन बहुत तेजी से वायरल हुई| आइयें इसकी जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए, करते है हालातों और तथ्यों का विश्लेषण -

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Shiksha Parishad) के अधीन कार्यरत प्राइमरी व उच्च प्राइमरी के सहायक अध्यापकों को यह मात्र चुनावी लोलीपॉप ही नजर आ रही है| अमूमन पिछले कुछ महीनो में बेसिक शिक्षा अधिकारीयों द्वारा बिना किसी शिक्षा विभागीय आदेश के ही खंड शिक्षा अधिकारीयों से ब्लाक के अध्यापकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई| 

अन्य विभागों में तय समयसीमा में चुनाव के पहले प्रमोशन का आदेश जारी हुआ और लागू किया गया|

बेसिक शिक्षा विभाग कोई समय सीमा नहीं जारी नहीं की गई, मात्र समाचार पत्रों ने इसका जिक्र किया, किसी विभागीय अधिकारी ने कोई आदेश नहीं किया|

अगर देखा जाए तो चुनाव आचार संहिता लागू होने में महज एक महीना भी नहीं होगा और अभी तक कोई भी विभागीय आदेश के बिना प्राइमरी का मास्टर (Primary Ka Master) कैसे इस बात पर विश्वास कर ले कि शासन की कोई ठोस मंशा इस ओर है| 

जिले के अन्दर पारस्परिक ट्रान्सफर व अन्य ट्रान्सफर के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान के बाबजूद आज भी शिक्षक अपने घरों से 50-60 किलोमीटर रोज अप डाउन कर रहे है| लेकिन इस समस्या से किसी को सरोकार नहीं नजर आ रहा है| 

ऐसे में कर्मचारियों की नाराजगी को दूर करने के लिए ये  मात्र चुनावी झुनझुना ही नजर आ रहा है| नजदीकी समय में प्रमोशन से जुडी किसी प्रकार की कोई न तो कोई हलचल नजर आ रही है और न ही किसी की इसके लिए कदम उठाने की मंशा है|

विगत 5 वर्षो में कोई भी कार्य इस ओंर नहीं हुआ है| चुनाव के समय सिर्फ ये समाचार पत्रों तक ही सिमित नजर आ रहा है| जमीनी कार्यवाही शिफर है|




26 सितम्बर 2021 

प्रमोशन के सम्बन्ध में वायरल खबर का सच जाने :

 उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयोंमें कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के प्रोन्नति के संबंध में एक मैसेज पिछले 1-2 दिन से वॉयरल हो रहा है। जिसकी सत्यता के बारे में जाने-

नीचे देखें इसका स्क्रीन शॉट


दैनिक जागरण वेबसाइट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमे प्रोन्नति निर्धारण में दूसरे जनपदों से आए शिक्षकों को लाभ देने की बात कही गई है। 

इसकी सत्यता की जब पुष्टि करनी चाही तो पता चला कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा 2013 की एक पुरानी खबर के कुछ अंशों को बड़ी सफाई के साथ आधी खबर को वायरल कर अपने लिए माहौल बनाने की कोशिश की गई है। यूपी का मास्टर फैक्ट चेक में ये खबर पुरानी और अप्रासंगिक पाई गई है। वर्तमान में इस खबर का कोई महत्त्व नही है।

यूपी परिषदीय अध्यापकों के प्रमोशन संबंध में | प्राइमरी का मास्टर करंट प्रमोशन न्यूज़ टुडे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster